बिहार में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को काउंटिंग
- Posted on October 6, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 295 Views
-rdRQBWllok.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इलेक्शन शेड्यूल की जानकारी दी. चुनाव 2 चरण में होंगे. 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में आचार संहिता लागू हो गया है. पटना के अलावा सारण, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सिवान, गोपालगंज में पहले फेज में वोटिंग होगी. जबकि बाकी जिलों में वोटिंग दूसरे फेज में होगी.
फेज-1 शेड्यूल
• कुल सीट: 121
• नोटिफिकेशन की तारीख: 10 अक्टूबर 2025
• नामांकन की आखिरी तारीख: 17 अक्टूबर 2025
• नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 18 अक्टूबर 2025
• नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2025
• मतदान: 6 नवंबर 2025
• चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025
फेज-2 शेड्यूल
• कुल सीट: 122
• नोटिफिकेशन की तारीख: 13 अक्टूबर 2025
• नामांकन की आखिरी तारीख: 20 अक्टूबर 2025
• नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 21 अक्टूबर 2025
• नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 23 अक्टूबर 2025
• मतदान: 11 नवंबर 2025
• चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025
किस उम्र वर्ग के कितने वोटर
निर्वाचन आयोग के 30 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं. इस मतदाता सूची में 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. 1725 ट्रांसजेंडर भी मतदान कर सकेंगे. बिहार में 20-29 वर्ष के 1.63 करोड़ युवा मतदाता हैं. इनमें से 14.01 लाख नागरिक ऐसे हैं जो पहली बार वोट देंगे. लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख वरिष्ठ नागरिक भी सूची में शामिल हैं. इनके लिए वोटिंग सेंटर पर सुविधा दी जाएगी.
1350 मॉडल वोटिंग सेंटर
बिहार में कुल 90712 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. हर केंद्र पर औसतन 818 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 76801 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में और 13911 केंद्र शहरी इलाकों में है. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि मतदान प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखी जा सके. इसके अलावा, मतदाताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए 1350 मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए जायेंगे.
मतदान केंद्र तक ले जा सकेंगे मोबाइल
अब मतदाता अपने मोबाइल फोन मतदान केंद्र तक ले जा सकेंगे. मतदान कक्ष में प्रवेश से पहले मोबाइल बाहर जमा कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए प्रत्येक बूथ पर मोबाइल रखने की व्यवस्था की जाएगी. मतदान पूरा करने के बाद मतदाता अपना मोबाइल वापस प्राप्त कर सकेंगे.
Write a Response