अमृत स्नान छोड़ आज ही क्यों पीएम मोदी ने लगाई संगम में डुबकी, जानिये वजह
- Posted on February 5, 2025
- धर्म-आस्था
- By Bawal News
- 118 Views
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौनी अमावस्या पर संगम में पुण्य स्नान के जगह आज ही दिन इसलिए चुना क्योंकि आज का दिन बेहद खास है. गुप्त नवरात्र और भीष्माष्टमी के अद्भुत संयोग के कारण उन्होंने यह दिन चुना. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन स्नान, ध्यान और तप का विशेष फल मिलता है और मनोकामनाएं पूरी होती है.
प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई. हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला पहले मोदी ने यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल डुबकी लगाई. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया, हर डुबकी के बाद उन्होंने रुद्राक्ष की माला से मंत्रों का जाप भी किया. अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पीएम ने मौनी अमावस्या के दिन पुण्य स्नान छोड़कर आज ही क्यों संगम में डुबकी लगाई.
गुप्त नवरात्र और मीष्माष्टमी में स्नान, ध्यान और तप का मिलता है विशेष फल
दरअसल हिंदू पंचांग के अनुसार गुप्त नवरात्र चल रहा है. बुधवार को भीष्माष्टमी था. गुप्त नवरात्र पर देवी पूजन किया जाता है और भीष्माष्टमी पर श्रद्धालु अपने पुरखों का तर्पण और श्राद्ध करते हैं. इसी वजह से यह दिन तपस्या, ध्यान और साधना के लिए यह दिन विशेष रूप से अनुकूल होता है. मान्यता हैकि इस दिन तपस्या, ध्यान और स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
पीएम का कार्यक्रम था बेहद सिमित
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए पीएम ने अपना कार्यक्रम बेहद सीमित रखा. वह करीब दो घंटे प्रयागराज में रहे। उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की. मोदी का विमान सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा. यहां CM योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हेलीपैड पहुंचे. यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा. वहां से योगी के साथ बोट से संगम पहुंचे. PM के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई. 54 दिन में PM का महाकुंभ का दूसरा दौरा है.
शहर में कोई डायवर्जन नहीं
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी जब त्रिवेणी संगम पहुंचे तब आम श्रद्धालु भी संगम स्नान कर रहे थे. प्रधानमंत्री के संगम स्नान के दौरान भी किसी तरह का शहर में डायवर्जन नहीं किया गया था. प्रधानमंत्री ने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसे लेकर बात की थी कि हमारे संगम स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था रोज की तरह चलती रहनी चाहिए.
Write a Response