महाशिवरात्रि पर महाकुंभ क्षेत्र बना नो व्हीकल जोन, पार्किंग व्यवस्था लागू
- Posted on February 25, 2025
- धर्म-आस्था
- By Bawal News
- 73 Views
महाशिवरात्रि महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व होने के कारण प्रशासन ने मेला क्षेत्र प्रयागराज को 'नो-व्हीकल जोन' घोषित किया है.

प्रयागराज: महाशिवरात्रि महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व होने के कारण प्रशासन ने मेला क्षेत्र और कमिश्नरेट प्रयागराज को 'नो-व्हीकल जोन' घोषित किया है. यह प्रतिबंध मंगलवार को सुबह आठ बजे बजे से मेला क्षेत्र में और शाम छह बजे से पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में लागू होगा.इस दौरान प्रशासकीय एवं चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी वाहन को मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है. प्रशासन ने आम नागरिकों से इस निर्णय का पालन करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है.
प्रशासन का कड़ा निर्णय
डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने जानकारी दी कि महाकुंभ मेले में यातायात को सुचारू बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. मंगलवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था प्रभावी हो गई है. श्रद्धालुओं को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में खड़े करने होंगे, जहां से वे पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.
अक्षयवट दर्शन बंद
महाशिवरात्रि के अवसर पर अक्षयवट के दर्शन अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पार्किंग व्यवस्था का पालन करें और सहयोग करें.
जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए :
• चीनी मिल पार्किंग
• पूरे सूरदास पार्किंग, गारापुर रोड
• समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
• बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग
वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए :
• महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
• सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन
• नागेश्वर मंदिर पार्किंग
• ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
• शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग
मिर्जापुर, रीवा, बांदा, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ और अन्य स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है.
आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों पर प्रतिबंध नहीं
श्रद्धालु ओल्ड जीटी रोड, छतनाग मार्ग, अरैल बांध रोड और अन्य निर्धारित मार्गों से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र में प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी. यातायात प्रतिबंधों के बावजूद, आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को प्रतिबंध से छूट दी गई है. इनमें दूध, सब्जी, दवा, पेट्रोल/डीजल की आपूर्ति, एंबुलेंस और सरकारी सेवाओं (पुलिस, डॉक्टर, प्रशासन) के वाहन शामिल हैं. प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इन सेवाओं का संचालन निर्बाध रूप से जारी रहेगा.
आम जनों से सहयोग की अपील
इसके अलावा, प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए सभी पांटून पुलों का संचालन श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर करने का निर्णय लिया है. यदि किसी क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ हो जाती है तो प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए जाएंगे.
मेला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनजर हरसंभव प्रयास कर रहा है और आमजन से सहयोग की अपील कर रहा है.
Write a Response