महाशिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर व शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- Posted on February 26, 2025
- धर्म-आस्था
- By Bawal News
- 48 Views
झारखंड में महाशिवरात्रि की धूम है. मंदिरों में बोल-बम के जयकारे गूंज रहे हैं. कतार में खड़े होकर श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. मंदिरों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

रांची: महाशिवरात्रि का पावन पर्व आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी रांची भी शिवमय हो गई है. इस पावन अवसर पर शहर के सभी प्रमुख शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में विशेष रूप से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. भक्तजन जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए. भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए मंदिर के गर्भगृह में अर्घ्य प्रणाली (Argah System) स्थापित की गई, जिससे भक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया.
शिव बारात की धूम
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रांची में भव्य शिव बारात निकाली जा रही है. शहर के पहाड़ी मंदिर, चुटिया, इंद्रपुरी और कोकर शिव मंदिर से पारंपरिक शिव बारात निकलेगी, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस दौरान श्रद्धालु भगवान शिव के रूप में सजाए गए झांकियों के साथ नाच-गान और भजन-कीर्तन करेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मंदिरों के आसपास महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. शहर भर में शिवमय माहौल बना हुआ है, श्रद्धालु उपवास रखकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मंदिरों में ॐ नमः शिवाय के जयघोष गूंज रहे हैं और भक्तगण भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
Write a Response