बिहार में 21 अक्टूबर से 6 चरणों में मतदान, 24 नवंबर को नतीजे... चुनाव आयोग ने इस खबर को बताया फर्जी

Untitled design (3)-hKGfWxCR3I.jpg

Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल है कि बिहार में 21 अक्टूबर से 6 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और 24 नवंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए फर्जी बताया है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम अभी तय नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरें जनता के बीच भ्रम फैलाने वाली हैं. 

अनधिकृत स्त्रोतों पर भरोसा न करें

निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान केवल भारत निर्वाचन आयोग ही कर सकता है. किसी भी अनधिकृत स्रोत से फैलाई गई जानकारी पर मतदाता भरोसा न करें.  आयोग ने वोटर्स से अपील की है कि वे सिर्फ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना पर भरोसा करें. सोशल मीडिया पर किसी भी अघोषित तारीख या चरणों की जानकारी को शेयर करना न केवल गैर-जिम्मेदाराना, बल्कि कानूनन दंडनीय भी हो सकता है. 

फिलहाल वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण चल रहा

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का एलान संभव है. फिलहाल बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है. यह प्रक्रिया जुलाई के अंत तक चलेगी. जिसके बाद मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा. इसके बाद दावा-आपत्तियों के लिए समय दिया जाएगा और अंत में 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response