UPSC CSE 2024 Result: रैंक 1 और 2 में बेटियों का कब्जा, प्रयागराज की शक्ति दुबे टॉपर, हरियाणा की हर्षिता गोयल दूसरे नंबर पर
- Posted on April 22, 2025
- देश
- By Bawal News
- 414 Views

New Delhi : यूपीएससी ने आज सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार रैंक 1 और रैंक 2 पर बेटियां काबिज हैं. प्रयागराज की शक्ति दुबे ने इस परीक्षा को टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं. तीसरा स्थान डोंगरे अर्चित पराग का है. चौथा स्थान शाह मार्गी चिराग ने हासिल किया है, वहां पांचवें नंबर पर आकाश गर्ग, छठा टॉपर कोमल पुनिया, सातवां टापर आयुषी बंसल, आठवां टापर राजकुमार झा, नौंवें नंबर पर आदित्य विक्रम अग्रवाल और दसवें नंबर पर मयंक त्रिपाठी हैं.
अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. अभ्यर्थियों के अंक 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे. टापर शक्ति ने बायो केमिस्ट्री से 2016 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वहीं दूसरी टॉपर हर्षिता गोयल मूल रूप से हरियाणा की हैं और कई वर्षों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं. UPSC टॉपर्स की टॉप 5 लिस्ट में 3 लड़कियों ने जगह बनाई है. वहीं टॉप 10 में 4 लड़कियां शामिल हैं.
कुल 1009 कैंडिडेट्स ने UPSC CSE क्वालिफाई किया है. इसमें जनरल के 335, EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 109, OBC के 318 , SC यानी अनुसूचित जाति के 160 और ST यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं.
Write a Response