झारखंड के 7 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग, देखिये पूरी लिस्ट
- Posted on October 8, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 255 Views
जिन 7 अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है उनमें से 6 पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत थे.
रांची : झारखंड में 7 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. हजारीबाग एसडीपीओ कुमार शिवाशीष जमशेदपुर के सिटी एसपी बनाये गये हैं, सिटी एसपी का पद काफी दिनों से खाली था. वहीं पारस राणा को पश्चिमी सिंहभूम जिले का एसपी बनाया गया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. 7 में 6 अधिकारी वेटिंग टू पोस्टिंग थे.
अधिकारी कहां थे कहां गये
कुमार शिवाशीष एसडीपीओ, हजारीबाग एसपी, जमशेदपुर
पारस राणा वेटिंग टू पोस्टिंग एसपी, चाईबासा
राकेश सिंह वेटिंग टू पोस्टिंग अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पलामू
ऋत्विक श्रीवास्तव वेटिंग टू पोस्टिंग अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) चतरा
एस मो. याकूब वेटिंग टू पोस्टिंग एसडीपीओ, हुसैनाबाद
ललित मीणा वेटिंग टू पोस्टिंग एसडीपीओ, चैनपुर, गुमला
अमित आनंद वेटिंग टू पोस्टिंग एसडीपीओ, हजारीबाग
Write a Response