यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

  • Posted on March 5, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 286 Views
Yogi-Adityanath-T9t5dwYXIh.webp

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. गोरखपुर से सटे बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले की तलाश जारी है. गौर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी अभिषेक कुमार दूबे ने पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि वह ‘सनातन धर्म सर्वोपरि’ नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं. इस ग्रुप में ओपन लिंक के माध्यम से एक अनजान नंबर जुड़ गया, जिसने एक धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया. वीडियो लगभग 11 सेकेंड का है, जिसमें दो व्यक्तियों की आवाज सुनाई पड़ रही है. इनमें से एक व्यक्ति मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की बात कर रहा है, जबकि दूसरा उसकी बात का समर्थन कर रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति का चेहरा भी नजर आ रहा है.

ग्रुप एडमिन ने वीडियो किया एक्स पर पोस्ट

अभिषेक कुमार दूबे ने बताया कि वीडियो देखने के बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर कासगंज जिले का है.

पुलिस ने की जांच शुरू, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

गौर थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी हर्रैया क्षेत्र में तैनात निरीक्षक संजय सिंह को सौंपी गई है. पुलिस टीम ने संदिग्ध मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग शुरू कर दी है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस तरह की धमकी दी गई है. इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं. हालांकि, जांच में कई मामले गंभीर नहीं पाए गए थे. फिर भी, पुलिस इस नए मामले को गंभीरता से लेते हुए तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. धमकी देने वाले के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response