सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारने वाले ने कल की थी सीएम हाउस की रेकी... पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी रहा है
- Posted on August 20, 2025
- देश
- By Bawal News
- 150 Views
-HU5HvxbYp1.jpg)
New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सीएम हाउस में थप्पड़ मारने और बाल पकड़कर खींचने वाले शख्स राजेश खेमजी ने 19 अगस्त को सीएम हाउस की रेकी की थी. सीसीटीवी फुजेज में वह सीएम आवास की रेकी करता दिख रहा है. इस बीच यह बात भी सामने आई कि राजकोट का रहने वाले हमलावर राजेश खेमजी सिकरिया का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसपर पहले से 5 आपराधिक केस दर्ज थे. इनमें से 4 मामलों में कोर्ट ने उसे निर्दोष घोषित कर रिहा कर दिया था, जबकि एक मामले में अभी सुनवाई बाकी है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सीएम हाउस में आज साप्ताहिक जन सुनवाई कर रही थीं. रेखा गुप्ता लोगों से मुखातिब हो रही थीं. इसी बीच आरोपी ने पहले उन्हें थप्पड़ मारा. उसके बाद उन्हें धक्का दे दिया. लेकिन पीछे दीवार होने की वजह से रेखा गुप्ता बच गईं. लेकिन इस बीच आरोपी ने उनके बाल पकड़कर खींचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने राजेश को काबू में करने की कोशिश की. आरोपी के हाथों पर लोगों ने मारा जिससे वह बाल छोड़ दे. करीब एक मिनट तक हमलावर हावी रहा. आरोपी की उम्र 41 साल है. वह एक डॉग लवर है. उसकी मां का कहना है कि बेघर कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दुखी होकर वह दिल्ली गया था. वह एक रिक्शा चालक परिवार से आता है. राजकोट पुलिस आरोपी की मां को भी पूछताछ के लिए ले गई है. उन्होंने रेखा गुप्ता से आग्रह किया है कि उनके बेटे को माफ कर दें.
घटना के वक्त सीएम हाउस में मौजूद लोगों ने बताया है कि पहले तो आरोपी शांति से बैठा था. जनसुनवाई के दौरान जब उसकी बारी आई तो वह सीएम के पास पहुंचा और सीधा हमला कर दिया. उसने पहले सीएम के बाल पकड़े फिर थप्पड़ मारा. वह सीएम से मात्र एक हाथ की दूरी पर था. कुछ लोगों ने बताया कि वह दूर जरूर थे लेकिन उन्होंने भी थप्पड़ की आवाज सुनी थी.
Write a Response