तेलंगाना सुरंग हादसा: फंसे श्रमिकों से संपर्क नहीं, बचाव कार्य जारी

  • Posted on February 23, 2025
  • News
  • By Bawal News
  • 124 Views

रेस्क्यू टीम की आवाजें सुनाई नहीं दे रहीं, आठ मजदूर अब भी लापता; प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की स्थिति की समीक्षा

tunnel-2-tObO8gnwTS.webp

तेलंगाना: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक सुरंग परियोजना के ढह जाने से कम से कम आठ मजदूर फंस गए हैं, जिनमें चार श्रमिक झारखंड के हैं. हादसे के बाद से लगातार बचाव कार्य जारी है, लेकिन अब तक सुरंग में फंसे मजदूरों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

रेस्क्यू टीम की कोशिशें जारी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. सुरंग में भरे पानी को निकाला जा रहा है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. बचाव दल ने सुरंग के अंदर फंसे लोगों के नाम लेकर आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अधिकारियों के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

हेमंत सोरेन ने जताई चिंता

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे पर चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग दुर्घटना में झारखंड सहित अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर है. मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी से हर संभव बचाव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं. मैं मारंग बुरु से दुर्घटना में फंसे सभी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं."

42 मजदूर सुरक्षित निकले

हादसे के वक्त सुरंग में काम कर रहे कुल 50 मजदूरों में से 42 सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. इनमें से दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, बाकी आठ मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

झारखंड सरकार की सक्रियता

झारखंड के चार फंसे मजदूर गुमला जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. राज्य श्रम विभाग उनके परिवारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष इस मामले को लेकर तेलंगाना सरकार के संपर्क में है और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और जुपल्ली कृष्ण राव घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

अभी भी संघर्ष जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत भारी मशीनों की मदद से सुरंग में मलबा हटाने और पानी निकालने का काम किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response