जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को करेंगे परमानेंट, हर परिवार के एक सद्स्य को सरकारी नौकरी... तेजस्वी ने किया वादा
- Posted on October 22, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 127 Views
-mVUh1TEySJ.jpg)
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीन बड़े चुनावी ऐलान किये हैं. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी ने कहा कि अगर आरजेडी की सरकार बनती है तो जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और उनकी सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया जाएगा. दूसरा वादा उन्होंने सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करने का किया और तीसरा बड़ा वादा उन्होंने हर परिवार के एक सद्स्य को सरकारी नौकरी देने का किया.
नीतीश सरकार में जीविका दीदियों का शोषण
तेजस्वी ने कहा कि जीविका दीदियों का जितना शोषण नीतीश सरकार में हुआ है, शायद ही कभी दूसरी सरकार में हुआ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों का दौरा करते समय हर जगह जीविका दीदियों के समूहों से मुलाकात की और उनकी परेशानी को जाना. तेजस्वी ने कहा कि यह कोई मामूली घोषणा नहीं है. यह वर्षों से जीविका दीदियों की मांग रही है. बिना जीविका दीदियों के कोई काम पूरा नहीं हो सकता. लेकिन, उन्हें अब तक उनका हक नहीं मिला. संविदाकर्मियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपने सारे काम संविदा कर्मचारियों से करवाती है, लेकिन उनके साथ अन्याय और शोषण होता रहा है. कई संविदा कर्मचारियों को बिना कारण नौकरी से हटाया गया. बिहार में लगभग 1 से 2 लाख संविदा कर्मचारी हैं, जिनसे सरकार काम तो ले रही है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा.
MAA और BETI योजना भी लाएंगे
तेजस्वी ने MAA और BETI योजना लाने की बात कही. उन्होंने MAA योजना का फुल फॉर्म M- मकान, A- अन्न, A- आमदनी बताया. वहीं BETI योजना का फुल फॉर्म B- बेनेफिट, E- एजुकेशन, T- ट्रेनिंग और I- इनकम बताया. कहा कि दोनों योजनाएं बिहार की तस्वीर बदल देंगी.
Write a Response