बिहार चुनाव 2025: पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को कांग्रेस में आने का दिया ऑफर, बोले - “यहां मिलेगा सम्मान”
- Posted on October 21, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 22 Views
-fLvGO6s046.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कांग्रेस में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश चुनाव के बाद कांग्रेस में आना चाहें, तो उनका स्वागत किया जाएगा. पप्पू यादव ने दावा किया कि कांग्रेस ही नीतीश को सही सम्मान दे सकती है.
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो पप्पू यादव ने साफ तौर पर कहा, “बिल्कुल नहीं.”
“अकेला पप्पू एनडीए पर भारी है”
महागठबंधन में एकजुटता की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर पप्पू यादव ने आत्मविश्वास से कहा, “अकेला पप्पू यादव एनडीए पर भारी पड़ेगा. घबराने की जरूरत नहीं है, बिहार की जनता महागठबंधन के साथ है और एनडीए को वोट नहीं देगी.”
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार दौरा छठ पूजा के बाद होगा और बड़ी चुनावी सभाएं आयोजित की जाएंगी.
एनडीए पर निशाना, चिराग पासवान पर सवाल
जब पत्रकारों ने एनडीए के अंदरूनी हालात को लेकर सवाल किए, तो पप्पू यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “महागठबंधन से ही क्यों सवाल पूछे जाते हैं? भाजपा और एनडीए के नेताओं से भी सवाल पूछिए. चिराग पासवान का क्या खेल चल रहा है, कोई बताने को तैयार नहीं है.”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि एनडीए के भीतर भी एकजुटता की भारी कमी है, और सबसे बड़ा सवाल यह है कि खुद भाजपा भी नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाहती है या नहीं.
महागठबंधन पर उठते सवालों के बीच बड़ा सियासी संकेत
जहां महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं पप्पू यादव द्वारा नीतीश कुमार को कांग्रेस में आने का न्योता देना सियासी हलकों में बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. यह बयान सिर्फ एक प्रस्ताव नहीं, बल्कि आने वाले चुनावी समीकरणों में संभावित फेरबदल की ओर इशारा कर रहा है.
Write a Response