दिल्ली के श्रृंगेरी मठ के स्वामी चैतन्यानंद पर 17 लड़कियों से यौन शोषण का आरोप, फर्जी UN नंबर वाली गाड़ी में घूमता था
- Posted on September 24, 2025
- देश
- By Bawal News
- 361 Views
-MZKqCgxtQ8.jpg)
Ranchi: दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में स्थित श्री श्रृंगेरी मठ के स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर 17 लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. यह लड़कियां शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में EWS छात्रवृत्ति के तहत पीजीडीएम कर रही हैं. स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती इस संस्थान के प्रबंधक हैं. पुलिस ने संस्थान की 32 छात्राओं से बात की, जिनमें से 17 ने आरोपों की पुष्टि की. 16 छात्राओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं. उधर आरोपी फरार हो चुका है. आश्रम प्रशासन ने आरोपी को पद से हटा दिया है. आरोपी की आखिरी लोकेशन आगरा बताई जा रही है.
आश्रम की महिलाओं ने भी दिया था साथ
पुलिस के मुताबिक 4 अगस्त को स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ छात्राओं से यौन उत्पीड़न के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी. इसके बाद छात्राओं से पूछताछ की. 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर अपमानजनक भाषा, अश्लील व्हाट्सएप और एसएमएस करने और अवांछित शारीरिक संपर्क का आरोप लगाया. इंस्टीट्यूट में प्रशासक के रूप में कार्यरत कुछ महिलाओं ने भी चैतन्यानंद के इस काम में साथ दिया. छात्राओं को आरोपी की मांगों का पालन करने के लिए उकसाया और दबाव डाला.
आरोपी के कई पतों पर छापे
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की और घटना स्थल के साथ आरोपी के कई पते पर छापे मारे गए. पुलिस को इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में एक कार खड़ी मिली. वोक्सवैगन की इस कार में फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. आरोपी जाली राजनयिक नंबर प्लेट 39 UN 1 वाली कार का इस्तेमाल कर रहा था.
Write a Response