38 लोगों से गाड़ी दिलाने के नाम पर की थी ठगी, कल्पना सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़ने वाला शमीम गिरफ्तार
- Posted on September 3, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 155 Views
-yahdZl6S7h.jpg)
गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया गया, जिसकी चालाकी ने सभी को हैरान कर दिया. थाने लाए गए इस साधारण से दिखने वाले व्यक्ति की असलियत सामने आते ही सभी चौंक गए. गिरफ्तार शख्स कोई और नहीं, बल्कि शमीम अख्तर है, जो झारखंड की चर्चित महिला नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुका है.
शमीम अख्तर ने 2024 के विधानसभा चुनाव में गांडेय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. वह उस समय राधा स्वामी नामक संगठन से जुड़ा हुआ था और उसी के बैनर तले मैदान में उतरा था. हालांकि, चुनाव में कल्पना सोरेन ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी और शमीम की जमानत तक जब्त हो गई थी. बावजूद इसके, उसने चुनाव लड़कर एक अलग पहचान बनाने की कोशिश की थी.
अब शमीम अख्तर पर 38 लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है. उसने नई गाड़ियां दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की वसूली की, लेकिन न तो गाड़ियां दिलाईं और न ही फाइनेंस कंपनियों को किस्तें चुकाईं. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया.
राधा स्वामी संगठन की ओर से भी यह स्पष्ट किया गया है कि शमीम अब संगठन का हिस्सा नहीं है. संगठन ने उसकी हरकतों को गंभीरता से लेते हुए उसे पहले ही निष्कासित कर दिया था. एक पीड़ित ने बताया कि उसने शमीम को गाड़ी के लिए नकद पैसे दिए थे. वह चेक देने को तैयार था लेकिन शमीम ने चालाकी दिखाते हुए केवल कैश में रकम ली और फिर फाइनेंस कंपनी को कोई भुगतान नहीं किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शमीम अख्तर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
Write a Response