हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस में भीषण आग, 20 यात्रियों की मौत
- Posted on October 24, 2025
- देश
- By Bawal News
- 80 Views
आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्नाटेकुर इलाके में शुक्रवार तड़के एक भयावह सड़क हादसा हुआ. हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस अचानक आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई. हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, बस की टक्कर हाईवे पर चल रहे एक दोपहिया वाहन से हुई, जिसके बाद आग भड़क उठी. हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे. इनमें से लगभग 18 लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को कर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. हादसे के चलते हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है और बस में सवार कुल यात्रियों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “चिन्नाटेकुर में बस हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी.”
पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया और एक्स पर लिखा, “कुर्नूल जिले में हुए इस बस हादसे की खबर अत्यंत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि घायलों को समुचित इलाज और हर संभव सहायता दी जाए.”
कुर्नूल SP के अनुसार, हादसा तड़के करीब 3:30 बजे हुआ. बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 से अधिक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं, जिससे पूरे राज्य में शोक और चिंता का माहौल है. इस हादसे ने एक बार फिर निजी लंबी दूरी की बस सेवाओं की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा, “आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में हुई दुखद बस आग दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
Write a Response