मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर SC ने लगाई रोक, कहा: हम वीडियो देखेंगे, आंसू घड़ियाली भी होते हैं

  • Posted on May 19, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 352 Views
WINE 2-A - 2025-05-19T140554.964-9a1ajN9DRz.jpg

New Delhi : कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने उनकी माफी स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया. हालांकि कोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले की एसआईटी जांच करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें अधिकारी एमपी के बाहर के होंगे. सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि याचिकाकर्ता माफी पर बार-बार जोर दे रहे हैं, वह वीडियो देखना चाहेंगे कि विजय शाह ने किस तरह की माफी मांगी है क्योंकि कई बार कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए कुछ लोग मगरमच्छ के आंसू भी बहाते हैं.

विजय शाह के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हमने 15 मई के फैसले के खिलाफ दूसरी एसएलपी दाखिल की है और याचिकाकर्ता माफी भी मांग चुके हैं. विजय शाह ने विवादित बयान पर माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया था. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'हमने आपका वीडियो मंगवाया है. हम देखना चाहते हैं कि किस तरह की आपने माफी मांगी है. माफी का कोई मतलब होता है. कभी-कभी सिर्फ कार्रवाई से बचने के लिए कोई मगरमच्छ के आंसू भी बहाता है. हम देखेंगे कि आपकी कौन सी माफी है. हमें ऐसी माफी की जरूरत नहीं. आपने बेकार बयान दिया. आपको पद की गरिमा का ख्याल नहीं. आपको जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी. 

वहीं विजय शाह ने बेंच से कहा, मैं दिल से क्षमा मांगता हूं. जज ने माफी स्वीकार करने से इनकार करते हुए वकील से कहा कि आगे की दलील दीजिए. उन्होंने कहा कि मंत्री का आचरण आदर्श होना चाहिए. विजय शाह के वकील ने फिर माफी मांगी तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'फिर आप बाहर जाकर बोलेंगे कि कोर्ट के कहने पर माफी मांगी. आपके बयान को इतने दिन हो गए. पूरे देश मे नाराजगी फैली. अगर आपकी भावना सच्ची होती तो अगर-मगर लगाकर खेद नहीं जताते.

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response