सीनियर IPS संजय ए लाठकर विरमित, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर परमाणु ऊर्जा विभाग में देंगे योगदान
- Posted on July 7, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 337 Views
-zizT3AmPuB.jpg)
Ranchi : झारखंड कैडर के सीनियर IPS अधिकारी संजय ए लाठकर को झारखंड सरकार ने विरमित कर दिया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में एडीजी रेल की जिम्मेदारी संभाल रहे लाठकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहा है. वे अब परमाणु उर्जा विभाग में आईजी सिक्यूरिटी की जिम्मेदारी संभालेंगे. संजय ए लाठकर झारखंड में आईजी अभियान जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े अभियान उनके नेतृत्व में चलाए गये हैं. IPS संजय ए लाठकर को विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है.
पहले भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय आनंद एक तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं. इससे पहले लाठकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए आईपीएस लाठकर झारखंड चैप्टर के आईजी भी रह चुके हैं.
एडीजी रैंक का एक और अफसर हो जाएगा कम
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय लाठकर को एडीजी स्तर और वेतन पर परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आईजी सुरक्षा के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. लाठकर के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद झारखंड में एडीजी रैंक के अधिकारियों की कमी हो जाएगी.राज्य में अभी भी कई महत्वपूर्ण विभागों में एडीजी रैंक के अधिकारी नहीं हैं.
Write a Response