छठ में भी घाटशिला में जमे हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक, बाबूलाल के लिए मांग रहे वोट
- Posted on October 25, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 182 Views
Ghatshila: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. महापर्व छठ शुरू हो चुका है, लेकिन बीजेपी के स्टार प्रचारक बाबूलाल सोरेन के पक्ष में चुनावी रणनीति बनाने और चुनाव प्रचार करने के लिए घाटशिला में कैंप किए हुए हैं. शनिवार को दामपाड़ा हाट मैदान में बीजेपी ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम चंपई सोरेन और पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन समेत कई नेता मौजूद थे.
बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से बाबूलाल सोरेन की जीत के पूरी ताकत लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. यह एनडीए की जीत के प्रति अटूट विश्वास को दिखा रहा है. घाटशिला आज एक स्वर में विकास, विश्वास और बदलाव का संकल्प ले रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड और देश के भविष्य की चिंता सिर्फ बीजेपी कर रही है. बीजेपी ने ही आदिवासियों और झारखंडवासियों को मान-सम्मान दिया. बीजेपी के शासन में आदिवासियों का जितना विकास हुआ उतना किसी दूसरी सरकार के शासनकाल में नहीं हुआ.
वहीं घाटशिला उपचुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक भी बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में घाटशिला उपचुनाव की रणनीति, संगठन की मजबूती और बूथ स्तर तक जनसंपर्क अभियान को गति देने पर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.
Write a Response