राजद ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा, जेल से चुनाव लड़ेंगे सुभाष यादव
- Posted on October 22, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 327 Views

रांची: झारखंड में राजद के तेवर नरम पड़ गए हैं. पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राजद ने देवघर से सुरेश पासवान को कैंडिडेट बनाया है. गोड्डा से संजय प्रसाद यादव और कोडरमा से सुभाष यादव को प्रत्याशी बनाया है. सुभाष यादव जेल से ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं चतरा से रश्मि प्रकाश, बिश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया गया है.
Write a Response