आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे घुसपैठियों को बीजेपी नहीं करेगी बर्दाश्त, चतरा में घुसपैठियों और हेमंत पर बरसे राजनाथ
- Posted on September 21, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 194 Views
राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी दागी व्यक्ति को भारत स्वीकर नहीं करेगा. हेमंत सोरेन ने स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रथाओं से खिलवाड़ किया है. वहीं राहुल गांधी ने विदेश में भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की है.
चतरा : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चतरा में कहा है कि बीजेपी झारखंड में आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करेगी. घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. इटखोरी मैदान में बीजेपी की परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. राजनाथ ने सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत किसी दागी व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेगा. झारखंड में हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाने और बीजेपी को सत्ता में लाने का वक्त आ गया है.
हेमंत ने लोकतांत्रिक प्रथाओं से खिलवाड़ किया, राहुल ने सिखों को उकसाया
राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत की स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रथाओं के साथ खिलवाड़ किया है. वह भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. राज्य में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. बीजेपी की सरकार बनते ही विकास के काम शुरू होंगे और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. कहा कि झारखंड के विकास की राह में तीन रोड़े हैं – झामुमो, कांग्रेस और राजद. राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल ने विदेश में भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की. उन्होंने सिखों को उकसाया है.
बीजेपी के परिवर्तन रथ को दिखाई हरी झंडी
रक्षा मंत्री ने इससे पहले इटखोरी के हाई स्कूल मैदान में हजारीबाग प्रमंडल के बीजेपी के परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं इटखोरी स्थित प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां से वह सड़क मार्ग से हाई स्कूल मैदान इटखोरी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.
Write a Response