रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री, कहा : शीशमहल में नहीं रहूंगी, 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ
- Posted on February 20, 2025
- देश
- By Bawal News
- 261 Views
-wDwcS2xfYf.jpg)
New Delhi : दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बीजेपी की विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. एलजी ने रेखा गुप्ता के अलावा प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविन्द्र इन्द्राज सिंह, आशीष सूद, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
दिल्ली की चौथी महिला सीएम हैं रेखा
रामलीला मैदान से शपथ ग्रहण के साथ ही रेखा गुप्ता ने इतिहास रच दिया. रेखा दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. रेखा से पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. शपथ ग्रहण समारोह में मंच एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी दिखा. सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री समेत कई एनडीए नेता शामिल हुए. शपथ ग्रहण में रामलीला मैदान खचाखच भरा था. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे. दूसरे मंच पर धर्मगुरुओं और विशिष्ट अतिथि मौजूद थे, जबकि तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार मौजूद थे.
शीशमहल में नहीं रहूंगी : रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने आज सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘’यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की CM बनूंगी. मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी.’’
रेखा के मुख्यमंत्री बनने का कारण
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में इस बार महिला मतदाताओं ने पूरा साथ दिया. इसे देखते हुए पार्टी ने महिला चेहरा को मुख्यमंत्री चुना. 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बीजेपी या उसके सहयोगियों की सरकार है, लेकिन कहीं भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है. रेखा के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह कमी पूरी हो गई. मुख्यमंत्री पद अन्य दावेदारों के मुकाबले रेखा अपेक्षाकृत नया चेहरा हैं. किसी तरह का विवाद भी उनसे जुड़ा नहीं है. इस वजह से भी बीजेपी ने उनपर भरोसा दिखाया.
कौन हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. उन्होंने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था. रेखा गुप्ता बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी रही हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से छात्र राजनीति में कदम रखा. 1994-95 में वह दौलत राम कॉलेज में सचिव चुनी गईं. 1995-96 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन की सचिव और 1996-97 में अध्यक्ष बनीं. 2003-04 में वह बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली की सचिव रहीं. 2004-06 में युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव बनीं. अप्रैल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा वार्ड से पार्षद चुनी गईं. पार्षद रहते हुए 2007-09 तक महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष रहीं. मार्च 2010 में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य बनीं. वर्तमान में वह बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. रेखा गुप्ता शालीमार बाग वार्ड से भी पार्षद रह चुकी हैं.
Write a Response