अब 18 साल की उम्र से मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ, सीएम ने की घोषणा
- Posted on September 4, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 250 Views
अभी मुख्यमंत्री सम्मान योजना का लाभ 21 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिल रहा है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जल्द ही 18 साल की उम्र से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा.
रांची : झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ अब 18 वर्ष की उम्र से मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषणा की है. अभी इस योजना के लिए 21 से 50 वर्ष उम्र निर्धारित है. रांची के नामकुम में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि 18 से 21 साल की बच्ची छूट गई थी, जिसे सम्मान देने का काम किया जाएगा. मंईयां सम्मान योजना में अब 18 साल से ही आवेदन लेना शुरू कर दिया जाएगा. आपकी सरकार आपके द्वारा योजना में ही एक से दो दिनों में यह आवेदन लेना शुरू हो जाएगा. हेमंत ने कहा गांव-देहात के लोग बेटियों को बोझ समझते हैं. बेटियां दसवीं-बारहवीं क्लास में गई नहीं की उनकी शादी करवा दी जाती है. अब बेटियां चिंता न करें. राज्य की बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए हमारी सरकार खड़ी है.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए पात्रता मानदंड
18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
आवेदक महिला झारखंड राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है उन्हें ही मिलेगा लाभ.
आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
राशन कार्ड
बैंक पासबुक
वोटर कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन आवेदन
झारखंड सरकार ने इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर जाकर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं और योजना से संबंधित पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर सकती हैं.
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित शिविर में जाएं.
शिविर से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म प्राप्त करें.
फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न करें.
फॉर्म की जांच करवाकर शिविर में जमा करवाएं.
फॉर्म जमा करवाने के बाद अधिकारी से पावती प्राप्त करें.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://mmmsy.jharkhand.gov.in) पर जाएं. होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” (Apply Online) लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म (online form) खुल जाएगा. फॉर्म में पूछे गए गई सभी डिटेल को ध्यान से सही-सही भरें. आवश्यक दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें. फॉर्म को चेक करें और फिर “सबमिट” (Submit) बटन पर क्लिक करें. सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
Write a Response