गिरिडीह में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, खुखरा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- Posted on February 19, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 255 Views
-d80PL6hRla.jpg)
गिरिडीह : पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने गिरिडीह में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. खुखरा थाना क्षेत्र के जंगलों से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. दरअसल पुलिस और सीआरपीएफ को सूचना मिली थी कि पवन लंगड़ा और साहेबराम गांझी का दस्ता इलाके में सक्रीय है. इसी सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस मिलकर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान खुखरा थाना क्षेत्र के गारडीह और मरमी गांव के पास के जंगल से सुरक्षा बलों को जिलेटिन समेत कई विस्फोटक मिले. नक्सलियों ने ये विस्फोटक यहां छिपाकर रखे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार की सुबह जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया. जैसे ही पुलिस गारडीह के पास पहुंची, नक्सलियों को सुरक्षा बलों के आने की भनक लग गयी. ग्रामीणों की आड़ लेकर सभी नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस जब गांव में दाखिल हुई, तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा बलों के आने की खबर मिल गयी. इसलिए सभी फरार हो गये.
जब्त विस्फोटक
जब्त विस्फोटकों में कॉर्डिएक्स वायर- 4 बंडल, डेटोनेटर 5 नॉश, एक्सप्लोसिव पाउडर 20 किलो, नाइलरोन 1.5 किलो, जिलेटिन-111नॉश (125 ग्राम), हेक्सा ब्लेड 2 नॉश, सेंटोक्स 200 लीटर समेत अन्य समग्री शामिल है.
सर्च ऑपरेशन में शामिल टीम
एएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिला पुलिस व सीआरपीएफ 154वीं बटालियन ने यह सर्च ऑपरेशन पीरटांड़ के नक्सल प्रभावित पारसनाथ पर्वत इलाके में चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में सीआईएसएफ 154वीं बटालियन के सेकेंड कमान अधिकारी दलजीन सिंह भाटी, गिरिडीह एएसपी अभियान सुरजीत कुमाए, सहायक कमांडेंट विजय सिंह मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरजंन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Write a Response