छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने उड़ाया पुलिस वाहन, 8 जवान समेत 9 शहीद

नारायणपुर मुठभेड़ से वापस लौट रहे डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों से भरे वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया. आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गये.

PESA 1-y7jEN12Jfp.jpg

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने जवानों से भरे एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. इस हमले में नौ जवानों के शहादत की खबर है. हमले में 8 जवान और वाहन का ड्राइवर शहीद हुए हैं. वाहन उड़ाने की पुष्टि बस्तर आईजी ने की. सुरक्षा बलों पर ये हमला एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुआ है. मामला कुटरू क्षेत्र के बेदरे का है, बताया जा रहा है कि नारायणपुर मुठभेड़ से जवान वापस लौट रहे थे. जिस वाहन को नक्सलियों ने उड़ाया उसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान सवार थे. विस्फोट के समय वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे. इसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए. हमला इतना जबरदस्त था कि विस्फोट वाली जगह एक बड़ा गड्ढा हो गया.

3 दिन से नक्सलियों के खिलाफ चल रहा था अभियान


बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसमें 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया. इसके बाद जब हमारी टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में माओवादियों ने एक IED लगाया था, इसकी चपेट में हमारे सुरक्षा बलों का एक वाहन आ गया, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.


जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : सीएम


वहीं इस हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार को सत्ता में आए 1 साल से ज्यादा हो गया है. हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं, केंद्रीय गृह मंत्री का भी संकल्प है कि मार्च 2026 तक हमें नक्सलवाद को समाप्त करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि उनका संकल्प पूरा होगा. सीएम ने कहा बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.

बौखलाए नक्सलियों की कायाराना हरकत

नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इससे बौखलाए नक्सलियों ने इस नापाक हरकत को अंजाम दिया. 

कब-कब नक्सलियों ने किया बड़ा हमला

  • नक्सलियों ने वर्ष 2010 में दंतेवाड़ा में बड़ा हमला किया था. नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें 75 जवान शहीद हुए थे. 

 

  • मार्च 2018 में सुकमा जिले के क्रिस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट में वाहन को उड़ाया था, जिसमें नौ जवान शहीद हुए थे.

 

  •  दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने अप्रैल 2023 में डीआरजी जवानों के वाहन को उड़ाया था. इसमें 10 जवान और एक चालक शहीद हुए थे.

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response