Maiya Samman Yojana: 12 तारीख को आ गई 12वीं किस्त, लाभुकों के खाते में आने लगी जुलाई महीने की राशि
- Posted on August 12, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 686 Views
Ranchi: मंईयां सम्मान योजना की 12वीं किस्त की राशि मंगलवार (12 अगस्त) को लाभुकों के खाते में आनी शुरू हो गई है. लाभुकों को योजना की 11वीं किस्त यानी जून महीने की राशि 2500 रूपये रक्षाबंधन के पहले 31 अगस्त को मिली थी. अब लाभुकों के खाते में जुलाई माह की राशि 2500 रुपये आने शुरू हो गये हैं. सिर्फ 12 दिन बाद ही दूसरी बार योजना की राशि मिलने से लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
रांची की लाभुक महिलाओं के खाते में मंगलवार से योजना की राशि आने शुरू हो गये हैं. जल्द ही सभी लाभुकों के खाते में योजना की राशि पहुंच जायेगी. इससे पहले 31 जुलाई को रांची जिले के कुल 3,85,751 लाभुकों को योजना की राशि उनके बैंक खातों में भेजी गयी थी. 115 करोड़ 7 लाख 12 हजार 500 रुपये लाभुकों के खाते में हस्तांतरित किये गये थे.
Write a Response