JPSC का फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत टॉपर
- Posted on July 25, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 332 Views

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके तहत 342 पदों पर भर्ती होनी थी जिसके लिए 342 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है. जेपीएससी मेन्स एग्जाम में सफल हुए 864 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. मेन्स एग्जाम व इंटरव्यू के प्राप्तांक के आधार पर अंतिम रूप से चयनितों की सूची जारी की गई है. परीक्षार्थी https://www.jpsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. jpsc.gov.in पर सफल अभ्यर्थियों के नाम व उनके रोल नंबर की लिस्ट अपलोड कर दी गई है.
टॉप 10 अभ्यर्थी
परीक्षा में आशीष अक्षत पहले, अभय कुमार दूसरे और रवि रंजन कुमार तीसरे स्थान पर रहे हैं, वहीं गौतम गौरव चौथे और श्वेता पांचवे स्थान पर हैं. राहुल कुमार विश्वकर्मा छठे स्थान पर, सातवें पर रोबिन कुमार, 8वें स्थान पर संदीप प्रकाश, 9वें पर स्वाति केसरी और 10वें पर राजीव रंजन हैं.
342 पदों पर भर्ती
JPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के लिए आवदेन फरवरी 2024 में लिए थे. डिप्टी कलेक्टर के 207 और DSP के 35 पद समेत कुल 342 पद थे. भर्ती में उम्मीदवारों को उम्र में 7 साल की छूट दी गई थी. रिक्त पदों में 155 पद अनारक्षित थे. 88 पद एसटी, 31 एससी, 15 ओबीसी, 24 पिछड़ा वर्ग और 29 EWS के लिए आरक्षित थे.
Write a Response