नगर विकास विभाग में 289 पदाधिकारियों की नियुक्ति, सीएम ने दिया अपॉइंटमेंट लेटर
- Posted on February 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 340 Views

रांची : नगर विकास विभाग में विभिन्न पदों पर 289 पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंगलवार को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा. जिन 289 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं उनमें गार्डेन अधीक्षक के 9, भेटनरी ऑफिसर के 8,सेनेटरी एण्ड फूड इंस्पेक्टर के 12,सेनेटरी सुपरवाईजर के 42 ,राजस्व निरीक्षक के 174 एवं विधि सहायक के 44 पदाधिकारी शामिल हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी. कहा कि शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी कई काम किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र के विकास और शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर्स को मजबूत करने में लगे हैं.
हर झारखंड के चेहरे पर मुस्कान आपका लक्ष्य हो : संजय यादव
उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि आज झारखंड के विकास के पन्नों में एक नया अध्याय जोड़ा जा रहा है. उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास में, सभी जन कल्याण के विचारों को सार्थक करने की शपथ लें. हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान हो, ये आपका लक्ष्य होना चाहिए . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है. युवाओं को रोजगार दिलाना, उनके उज्जवल भविष्य की सोच के साथ मुख्यमंत्री की दिशा निदेश में सभी विभाग काम कर रहे हैं.
जनहितकारी इरादों को साकार करने में आपकी भूमिका खास : सुदिव्य कुमार
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरीकरण दिनों दिन तेजी से बढ़ रहा है. लोग बेहतर शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर शहरों की तरफ आ रहे है. शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर्स को हम मजबूत कर रहे हैं. हम शहरों के विकास के मानकों के आधार पर अपने निकायों को संचालित करने का प्रयास कर रहे हैं. हेमंत सरकार 2.0 के तीसरे महीने में हमने नियुक्तियों का कारवां शुरू कर दिया है.
Write a Response