झारखंड में 46 IPS अफसरों का तबादला, तदाशा मिश्रा गृह विभाग की विशेष सचिव, संजय लाठकर एडीजी रेल बनाए गए
- Posted on May 27, 2025
- By Bawal News
- 109 Views

Ranchi: झारखंड में 46 IPS अफसरों का तबादला किया, वहीं दो IPS को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है. एडीजी रैंक के 4 अफसर, आईजी रैंक के 9, डीआईजी रैंक के 9 और एसपी रैंक के 25 अधिकारी का तबादला हुआ है.
कौन कहां गये
1. आईजी मनोज कौशिक को आईजी रांची के पद पर स्थापित किया गया.
2. एडीजी तदाशा मिश्रा को विशेष सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में बनाया गया.
3. एडीजी संजय लाठकर को रेल एडीजी के पद पर पदस्थापित किया गया.
4. एडीजी प्रिया दुबे को प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण के पद पर पदस्थापित किया गया.
5. आईजी अखिलेश कुमार झा को पुलिस अकादमी हजारीबाग में पदस्थापित किया गया.
6. आईजी एवी होमकर को रेल आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया.
7. प्रभात कुमार को जब आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
8. बोकारो आईजी माइकल राज को आईजी अभियान बनाया गया.
9. दुमका आईजी क्रांति गड़ीदेशी को बोकारो आईजी बनाया गया.
10. नरेंद्र कुमार को आईजी मानवाधिकार बनाया गया.
Write a Response