4.28 करोड़ वाली फाइल नहीं रूकती तो शायद झालावाड़ में नहीं होती 7 मासूमों की मौत... बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?

  • Posted on July 25, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 221 Views
Add a subheading (10)-T9ZBJzSibn.jpg

Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले से बुरी खबर आई है. मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में आज स्कूल की बिल्डिंग अचानक गिरने से अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि जबकि 29 अन्य बच्चे घायल हो गए. इनमें से एक दर्जन से अधिक बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद यह खुलासा हुआ है कि क्षेत्र के स्कूल भवनों के सुधार के लिए 4 करोड़ 28 लाख रुपये का बजट पहले ही स्वीकृत किया गया था, लेकिन वित्त विभाग में फाइल अटकने के कारण यह राशि समय पर जारी नहीं हो सकी. इसी वजह से जर्जर स्कूल भवनों का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया और यह हादसा हो गया.

क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे और अचानक गिर गई छत

बताया जाता है कि हादसे के वक्त सभी बच्चे कक्षा 7वीं में पढ़ाई कर रहे थे. हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये पीपलोद का मुख्य रास्ता रोक दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया. हादसे के बाद घटनास्थल पर जा रहे कांग्रेस नेता नरेश मीणा को पुलिस ने रोक दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ के स्कूल हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे. इसी बीच मौके पर जिला प्रशासन ने स्कूल की बची हुई पूरी बिल्डिंग ही गिरा दी है. वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस घटना के बाद निर्देश जारी कर जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है.

पूरे इलाके में मच गई चीख-पुकार

स्कूल का भवन ढहने के बाद पूरे इलाके में चीख—पुकार मच गई. ग्रामीण और बच्चों के परिजन बदहवास स्कूल की और दौड़े और पत्थरों, मलबों के नीचे अपने बच्चों को ढूंढते रहे. जबतक रेस्क्यू टीम पहुंची तब तक चार बच्चे दम तोड़ चुके थे. ग्रामीणों के समझ में नहीं आ रहा था कि वे कैसे बच्चों को मलबे से बाहर निकाले. घायल हुए बच्चों का झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. कई बच्चों की स्थिति नाजुक है. मौतों की संख्या और बढ़ सकती है.

राष्ट्रपति ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, “राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन सहायता में जुटा है.”

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response