चाईबासा के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल

ied blast-glbBi3GaHp.webp

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा अंतर्गत मनोहरपुर और बाबूडेगा के बीच बुधवार सुबह एक आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें तीन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. घायल जवानों को तुरंत उपचार के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया. घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया आईईडी अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से तीन सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेज दिया गया.

नक्सल विरोधी अभियान में मिली बड़ी सफलता

पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास जंगली और पहाड़ी इलाके में स्थित नक्सल डंप से विस्फोटक सामग्री, केन बम, डेटोनेटर और हथियार बरामद किए गए थे. सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ता की मदद से बरामद विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया और नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया गया.

सुरक्षा बलों को बनाया निशाना

नक्सलियों ने पहले भी इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाए हैं. इस बार भी ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट इसी उद्देश्य से किया गया. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरत रही हैं ताकि क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाया जा सके.
 

 


 

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response