दुमका में सामूहिक हत्या से सनसनी, पति-पत्नी और दो बच्चों के शव बरामद
- Posted on November 23, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 27 Views
Dumka: रविवार सुबह दुमका में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहाँ हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत पंचायत के बरदेही गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, पत्नी और दो छोटे बच्चों की हत्या घर में सोते समय धारदार हथियार से की गई, जबकि पति का शव घर से लगभग 500 मीटर दूर खेत में पाया गया. सुबह गांव वाले जब बाहर निकले तो चारों शव देखकर सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.
मृतकों की पहचान बीरेंद्र कुमार (30/32 वर्ष), उनकी पत्नी आरती कुमारी (24/27 वर्ष), बेटी रूही कुमारी (4 वर्ष) और बेटे विराज कुमार (2 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बीरेंद्र मछली व्यवसाय से जुड़े थे और दो दिन पहले ही पत्नी को मायके से वापस घर लाए थे. परिवार के अन्य सदस्य रविवार सुबह घर पहुंचे तो आरती और दोनों बच्चे मृत अवस्था में मिले. बाद में खेत में बीरेंद्र का शव भी बरामद हुआ, जिसके गले पर रस्सी के निशान पाए गए.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया है. दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि चारों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है. मौत के सही कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होंगे.
Write a Response