खेत में उतरे सीएम हेमंत सोरेन, धान रोपनी का किया अवलोकन
- Posted on August 8, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 425 Views
-8soSymxTOR.jpg)
Nemra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खेती- किसानी से लगाव जगजाहिर है. इसकी बानगी आज एक बार फिर देखने को मिली, जब रामगढ़ के नेमरा स्थित अपने पैतृक आवास से निकलकर वह खेतों की मेड़ से होते धनरोपनी करते किसानों के बीच पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि न सिर्फ अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, बल्कि हमारी पहचान, अस्मिता, संस्कृति और परंपरा की भी वाहक है. किसान खुशहाल होगा, तभी देश- राज्य समृद्ध होगा. हमारी सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
धान रोपनी करती गांव की महिलाओं से हुए रूबरू
मुख्यमंत्री ने खेतों में जाकर धान की बुआई कर रही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं से संवाद करते हुए खेती-किसानी के ताजा हालात से रूबरू हुए. सीएम ने कहा कि खेतों की हरियाली किसानों की कड़ी मेहनत को दर्शाता है. जब फसलें लहलहाएंगी, तो यह उनके चेहरे की मुस्कान बनेगी.
जानी समस्याएं, निराकरण का दिया भरोसा
मुख्यमंत्री को खेत में अपने बीच देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे. उनकी खुशियां देखते ही बन रही थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी परेशानियां तथा समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. आपके लिए सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. अप इन योजनाओं से जुड़ें और अपने को सशक्त बनाएं. मैं आपके लिए हमेशा खड़ा हूं. आपको जो परेशानी हो, बताएं, उसका निराकरण निश्चित तौर पर होगा.
Write a Response