पटना से सुपौल जा रही बस कंटेनर से टकराई, झंझारपुर में हुआ हादसा – कई यात्री घायल
- Posted on September 13, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 163 Views
-hRrhtFs0J1.jpg)
शनिवार सुबह मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब पटना से सुपौल के त्रिवेणीगंज जा रही देव ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस एनएच 27 पर संग्राम पुल के पास एक कंटेनर से टकरा गई. हादसा करीब सुबह 5 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही बस को संभलने का मौका नहीं मिला और वह तेज रफ्तार में आकर सीधे कंटेनर से टकरा गई. इस दुर्घटना में करीब छह यात्री घायल हो गए. टक्कर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी.
घायलों को तत्काल झंझारपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. राहत की बात यह रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
हादसे के पीछे पुलिस वाहन पर आरोप
बस के खलासी ने आरोप लगाया कि हादसे के समय डायल 112 की एक पुलिस गाड़ी ने कंटेनर को रोका था, संभवतः वसूली के लिए. जैसे ही कंटेनर रुका, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस को रोकने का समय नहीं मिला और यह दुर्घटना हो गई. खलासी का यह भी कहना है कि पुलिस ने न तो कंटेनर चालक को रोका और न ही हादसे के बाद कोई सहायता की.
पुलिस ने आरोपों को किया खारिज
अररिया संग्राम थाना के थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने खलासी के सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि घायलों को तत्काल इलाज दिलवाया गया और बाद में यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना भी कर दिया गया.
Write a Response