Breaking : JSSC CGL परीक्षाफल प्रकाशन पर अगले आदेश तक हाईकोर्ट ने लगाई रोक

हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि पेपर लीक संबंधी शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया जाए और जांच कर रिपोर्ट सौंपा जाए.

jh-3JrqrRH50I.jpg

रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. मंगलवार को हाईकोर्ट में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग के लिए दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने परीक्षाफल प्रकाशन करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देता,  तब तक रिजल्ट जारी ना किया जाए. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक होने के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत पुलिस एफआईआर दर्ज करें और जांच कर रिपोर्ट दें. मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होगी.

PIL में SIT जांच पर उठाये गये हैं सवाल

राजेश कुमार की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया है. इस मामले में पूर्व की सुनवाई के दौरान चायिकाकर्ता की ओर से बताया गया था कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 28 जनवरी 2024 को हुई थी. इसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए थे. छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाया था और विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था. परीक्षा में जिस प्रकार से पेपर लीक हुआ है उसी तरह 21 सितंबर 2024 एवं 22 सितंबर 2024 की भी परीक्षा में पेपर लिखा हुआ है. याचिकाकर्ता ने इस संबंध में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज की है उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करना संदेह उत्पन्न कर रहा है. पीआईएल में कहा गया है कि राज्य पुलिस द्वारा गठित एसआईटी पारदर्शी जांच नहीं कर रही है, क्योंकि जांच के निष्कर्ष अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

पिछले एक हफ्ते में क्या-क्या हुआ

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी के मामले को लेकर सोमवार को नामकुम में खूब बवाल हुआ. परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का सोमवार से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन शुरू हुआ है. सफल अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट लेकर जेएसएससी कार्यालय पहुंच रहे थे. उधर परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राज्यभर से आंदोलनकारी रांची में जुटे थे. आंदोलनकारी जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शकारियों में भिडंत हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. जेएलकेएम के नेता और सिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी रहे देवेंद्र नाथ महतो को भी पुलिस ने घसीट-घसीट कर पीटा और हिरासत में लेकर थाने ले गई थी. इससे पहले 10 दिसंबर को भी हजारीबाग में सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर भी लाठीचार्ज की गई थी. विधानसभा में भी विपक्ष की ओर से इस मामले को जोरशोर से उठाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी परीक्षा में कथित गड़बड़ी की सीआईडी जांच के आदेश दिये. उधर 14 दिसंबर को जेएसएससी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से वही बात दोहराई की परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. 

 

3
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response