Black Friday : दो हादसों से दहला कतरास... 400 फीट गहरी खाई में गिरा सर्विस वैन, भू-धंसान से भारी तबाही
- Posted on September 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 213 Views
-253lah2RVw.jpg)
Dhanbad: धनबाद जिले के कतरास में आज दो बड़े हादसे हो गये. पहली घटना एकेडब्लूएमसी की मां अंबे माइनिंग परियोजना की है, जहां भू-धंसान में कई घर जमींदोज हो गये. 4 लोग घटना में घायल हो गये. भू-धंसान की वजह से कई मवेशी भी गोफ में समा गये. जबकि दूसरी घटना कतरास की है, जहां बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी की सर्विस वैन करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गई. वैन में 7 लोग सवार थे. इनमें से एक की मौत की खबर है, जबकि 6 लापता हैं.
400 फीट गहरी खाई में गिरी वैन
आज सुबह बीसीसीएल कतरास के कांटा पहाड़ी में एमपीएल आउट सोर्सिंग कंपनी का सर्विस वैन स्लाइड कर लगभग 400 फीट नीचे पानी से भरी गहरी खाई में गिर गयी. इस वैन में आउटसोर्सिंग कंपनी के 7 कर्मचारी मौजूद थे. घटना के बाद फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सर्विस वैन में सवार लोगों को खोजा जा रहा है. एक पेलोडर मशीन की मदद से सर्विस वैन को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. एक कर्मचारी के मौत की सूचना है, लेकिन मजदूर लापता हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीजीएमएस (खान सुरक्षा महानिदेशालय) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा मुनिडीह से छः सदस्यीय गौताखोरों कि टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. सांसद ढुल्लू महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे.
भू-धंसान से घर और खटाल जमींदोज
इससे पहले कतरास क्षेत्र में स्थित एकेडब्लूएमसी की मां अंबे माइनिंग परियोजना में शुक्रवार सुबह 11 बजे हुए एक भीषण भू-धंसान से भारी तबाही मच गई है. भू-धंसान के कारण चार घर और एक खटाल भी पूरी तरह से जमींदोज हो गए, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों के अनुसार, भू-धंसान में लगभग आधा दर्जन मवेशी भी दब गए हैं. जान बचाने की कोशिश में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें कतरास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Write a Response