AAP ने तोड़ा INDI गठबंधन से नाता, संसद में भी विपक्षी एकता से AAP का किनारा
- Posted on July 18, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 220 Views
-eX5pvgrc6A.jpg)
New Delhi: संसद के मॉनसून सत्र से पहले इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी ने इंडी गठबंधन से नाता तोड़ लिया है. संसद में भी विपक्षी एकता से आप ने किनारा कर लिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने पहले ही गठबंधन से दूसरी बना ली थी, लेकिन अब संसद सत्र से पहले उसने गठबंधन से अपने सारे नाते खत्म कर लिये हैं. 21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. उससे पहले सदन में मोदी सरकार को घेरने के लिए इंडिया गठबंधन ने रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार शाम को ऑनलाइन बैठक बुलाई है. वहीं शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गठबंधन की बैठक बुलाई गई है, जिसमें AAP हिस्सा नहीं लेगी.
आम आदमी पार्टी के इस सियासी कदम से संसद में विपक्ष की एकजुट आवाज कमजोर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने साफ कहा कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन की बैठकों में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया है कि हम इंडिया गठबंधन से बाहर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी संसदीय मुद्दों पर TMC और DMK जैसे विपक्षी दलों के साथ समन्वय बनाए रखेगी और उनका समर्थन करेगी.
दरअसल आम आदमी पार्टी का इंडी गठबंधन में कांग्रेस के साथ टकराव है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, और गोवा जैसे राज्यों में AAP और कांग्रेस के बीच सियासी प्रतिद्वंद्विता रही है. वहीं इंडी गठबंधन में शामिल सपा, टीएमसी, डीएमके, जेएमएम जैसे घटक दलों के साथ AAP के बेहतर संबंध हैं, लेकिन कांग्रेस के साथ रिश्ते शुरू से ही ठीक नहीं थे. आखिरकार AAP अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया.
Write a Response