बोकारो में खुलेगा नेतरहाट जैसा आवासीय विद्यालय, 116 करोड़ की मंजूरी... कैबिनेट ने 27 प्रस्तावों को दी मंजूरी
- Posted on September 24, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 404 Views

Ranchi: नेतरहाट की तर्ज पर बोकारो में भी आवासीय विद्यालय खोला जाएगा. इसके लिए 116 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. वहीं कैबिनेट ने रांची स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 97 करोड़ रुपये की लागत से नए भवन के निर्माण को स्वीकृति दी. राज्य में तकनीकी शिक्षा को सशक्त करने और युवाओं को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है. प्रोजेक्ट भवन में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
कस्तूरबा गांधी विद्यालय कर्मियों के भत्तों में वृद्धि की गई.
झारखंड सचिवालय झारखंड सचिवालय कार्यालय प्रक्रिया 2025 को मंज़ूरी दी गई.
राज्य के पांच जिलों में नए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) थाने खोले जाएंगे.
झारखंड निजी सुरक्षा क्षेत्र में चलने वाली एजेंसियों के संचालन नियमावली में संशोधन किया गया.
वन स्टॉप योजना के तहत चार नए सेंटर खोले जाएंगे.
सारंडा जंगल को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घोषित करने का प्रस्ताव भी लाया गया.
झारखंड निजी सुरक्षा क्षेत्र में चलने वाले एजेंसियों के संचालन नियमावली में संशोधन.
झारखंड सचिवालय कार्यालय प्रक्रिया 2025 को मंजूरी.
Write a Response