बिहार NDA के 30 सांसदों ने की पीएम मोदी से मुलाकात, चढ़ा बिहार का सियासी पारा चढ़ा

  • Posted on February 7, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 288 Views
Untitled design-KpsxVU9Rk9.jpg

नई दिल्ली : बिहार में एनडीए के 30 सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. संसद भवन में पीएम से सांसदों की भेंट शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है. बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और बिहार में फिर से एनडीए गठबंधन में खटपट की खबरें आ रही है. इसी बीच सांसदों की इस मुलाकात से सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं. 

सांसदों के साथ पीएम की जो तस्वीर सामने आई है उसमें मोदी के बांए एलजेपी आर के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, वहीं दांयी तरफ जेडीयू सांसद ललन सिंह खड़े दिख रहे हैं. मोदी से मिलने वालों में बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा समेत कई सांसद शामिल थे.

पीएम मोदी ने सभी सांसदों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पीएम को तोहफे में मंत्रालय का एक बुकलेट भेंट किया। जेडीयू सांसद लवली आनंद ने पीएम मोदी को पुष्प गुच्छ भेंट दीं। वहीं दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम को मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल भेंट किया। 

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response