पीएम मोदी कर रहे तीनों सेनाध्यक्ष के साथ हाईलेवल मीटिंग, भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के 4 एयरबेस, 8 मिलिट्री ठिकानों पर हमला

  • Posted on May 10, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 72 Views
GqkyKBHXUAAEERH-g0OxJ0ADho.jpeg

भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. पीएम मोदी से मिलने पीएम आवास पर तीनों सेनाध्यक्ष, CDS पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. उधर भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस को तबाह कर दिया है. शुक्रवार रात भारत ने पाकिस्तानी हमले का जवाब उसके 8 मिलिट्री ठिकानों पर हमला करके दिया. इनमें पाकिस्तानी एयरबेस, हथियार डिपो शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने यह जानकारी दी. 

पाकिस्तान ने 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे

पाकिस्तान ने शुक्रवार को रात 7.47 से रात 10.57 के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे थे. इस हमले को भारतीय आर्मी ने नाकाम कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया. इस हमले में राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत 5 लोगों की मौत हो गई. कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.

एलओसी पर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया गया है. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, अमृतसर सहित राजस्थान के बॉर्डर से सटे शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. उसने बीते 24 घंटों में 26 जगहों पर हमला किया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. इस बीच पाकिस्तान की मीडिया ने दावा किया है कि उनके 3 एयरबेस को निशाना बनाया गया है.

पाकिस्तान के तीन शहरों में ब्लास्ट

भारत-पाक तनाव को लेकर आज रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चार दिन से जारी जंग की घटनाक्रमों पर प्रकाश डाला. कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ फाइटर जेट, मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहा है. भारतीय सेना ने उनके सारे नापाक घुसपैठ का नाकाम कर दिया है. भारत के गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले बताया गया कि पाकिस्तान के तीन शहरों में ब्लास्ट हुए हैं. भारत ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया है.

चौथे दिन भी बॉर्डर पर जंग जैसे हालात

आज चौथे दिन भी बॉर्डर पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्‍तान के तरफ से राजस्‍थान से लेकर पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्‍तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्‍मू, कठुआ में पाकिस्‍तान के ड्रोन देखे गए. भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response