Operation Mahadev : सेना ने मार गिराये पहलगाम हमले के तीन आतंकियों को!
- Posted on July 28, 2025
- देश
- By Bawal News
- 224 Views
-J9ImRXjZcb.jpg)
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लिडवास में सेना ने आज 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. ऑपरेशन महादेव के तहत यह कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्च अभियान चल रहा है है. सेना के अधिकारियो ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सेना ने श्रीनगर के निकट हरवान के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. सर्च अभियान के दौरान दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद अतिरिक्त फोर्स वहां भेजा गया.
अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत तीनों आतंकियों को मार गिराया है. भारतीय सेना की चिनार कोर द्वारा एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट में जानकारी दी गई है कि लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और अभी ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. हमले के बाद हुई जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए थे. घटना के दो दिन बाद 24 अप्रैल को अनंतनाग पुलिस ने 3 स्केच जारी किए. इसमें तीन आतंकियों के नाम थे आदिल हुसैन ठोकर, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली उर्फ तल्हा भाई. वहीं भारत सरकार ने इस हमले के जवाब में "ऑपरेशन सिंदूर" लॉन्च किया. इसके तहत पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर 'सटीक' एयर स्ट्राइक की गई. ये ठिकाने बहावलपुर और मुरिदके जैसे इलाकों में स्थित थे, जो लश्कर जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ माने जाते हैं. इन हमलों में कई हाई-वैल्यू टारगेट्स को मार गिराया गया और आतंक फैलाने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया गया था.
Write a Response