‘’सदन में साड़ी पहन कर आई हैं नीरा यादव, कितना खूबसूरत लग रही हैं’’ जानिये, सुरेश पासवान ने ऐसा क्यों कहा
- Posted on March 4, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 640 Views
-xPQwOqetUO.jpg)
रांची : झारखंड विधानसभा में आरजेडी के विधायक सुरेश पासवान ने बीजेपी विधायक नीरा यादव की साड़ी पर टिप्पणी की. कहा कि ‘’सदन में साड़ी पहन कर आई हैं नीरा यादव, देख लीजिए कितना खूबसूरत लग रही हैं’’. दरअसल सदन में बजट पर चर्चा के दौरान सुरेश पासवान सरकार के पक्ष से बोल रहे थे और सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने साड़ी-धोती योजना का जिक्र किया. इसपर नीरा यादव ने कहा कि हमलोग ग्रामीण इलाकों से आते हैं. हमने देखा है धोती-साड़ी योजना मिले कपड़ों की क्वालिटी इतनी खराब होती है कि महिलाएं इसका उपयोग पहनने के लिए नहीं करती हैं. इससे घोरान घोरा (बाड़ लगाया) जाता है. तब सुरेश पासवान ने कहा कि ‘’हम खुद देखे हैं. नीरा यादव पहले सलवार-कमीज पहनकर सदन में आती थीं. लेकिन अब साड़ी पहनकर आती हैं.”
खाली एक चीज का विश्वास दिला दीजिए
इसी बीच बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सुरेश पासवान को बीच में टोका. सीपी सिंह ने कहा कि वे सदन के बाहर गये थे, लेकिन बाहर जैसे ही उनका (सुरेश पासवान) भाषण सुना वे भागे-भागे अंदर चले आये. इतना सुंदर उनका भाषण था. सीपी सिंह ने कहा खाली एक चीज का विश्वास दिला दीजिए. गाय, बैल, भैंस, बकरी और सुअर का जो चारा खा गये थे. क्या उसकी वसूली हमारी सरकार करेगी. तब सुरेश पासवान ने भी सीपी सिंह को घेर लिया. कहा नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद 2 करोड़ नौकरी देंगे और लोगों के खाते में 15-15 लाख आएंगे, लेकिन 15 रुपया भी नहीं आया.
डोभा योजना चलाती थी इनकी सरकार
सुरेश पासवान ने अपने भाषण के दौरान रघुवर सरकार की डोभा योजना को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा हमारी सरकार गरीबों, महिलाओं के लिए सम्मान की योजना चला रही है और इनकी सरकार में डोभा योजना चला था. कितने लोग उस डोभा में डूबकर मर गये.
Write a Response