जनसुराज की पहली लिस्ट जारी होते ही हंगामा शुरु, भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और वकील वाईवी गिरी को भी प्रशांत किशोर ने दिया टिकट

WhatsApp Image 2025-10-09 at 4.16.08 PM-4m1o5UPprn.jpeg

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की जन सुराज की पहली लिस्ट आते ही हंगामा शुरू हो गया है. पटना में जन सुराज के कैंप ऑफिस में गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ. मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा सीट से अवध किशोर झा की जगह परवेज आलम को टिकट दिया गया है. जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने अवध किशोर झा का टिकट कटने पर जोरदार हंगामा किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को बुलाना पड़ा. कई उम्मीदवारों के समर्थकों ने टिकट बंटवारे को लेकर आपत्ति जताई. समर्थकों ने कहा कि आरसीपी सिंह ने इशारों पर लिस्ट तैयार हुई है. उन्होंने कहा कि देखते जाइए अब कैसे इस्तीफा का दौर चलता है.

कई प्रभावशाली लोगों को दिया गया टिकट

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कई प्रभावशाली नामों को टिकट दिए गए हैं. पहली लिस्ट में जाने-माने अधिवक्ता वाईवी गिरी, भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं. 51 उम्मीदवारों की लिस्ट में सभी समाज के लोगों को मौका दिया गया है. 7 सुरक्षित, 17 अतिपिछड़ा, 11 पिछड़ा और बाकी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार बनाये गये हैं. 9 अल्पसंख्यकों को भी टिकट मिला है.


किस सीट से किसे मिला टिकट

करगहर- रितेश पांडेय अभिनेता
बेनीपट्टी- मोहम्मद परवेज आलम
मांझी- वाईवी गिरी
सुपौल निर्मली- रामप्रवेश यादव
सिकटी- रागिब बबलू
कोचाधामन- अबू अफाक फारुक
पूर्णिया अमौर- अफरोज आलम
मधेपुरा आलमनगर- सुबोध सुमन
सहरसा-किशोर कुमार मुन्ना
सिमरी बख्तियारपुर- सुरेन्द्र यादव
महिषी- शमीम अख्तर
दरभंगा- आरके मिश्रा
केवटी- बिल्टतू साहनी
मीनापुर- तेजनारायण सहनी
गोपालगंज- डॉक्टर शशिशेखर सिन्हा
भोरे- प्रीति किन्नर
छपरा- जेपी सिंह
परसा- मुसाफिर महतो
सोनपुर- चंदन मेहता
कल्याणपुर- रामबालक पासवान
मोरबा- डाक्टर जागृति ठाकुर
बेगूसराय- सुरेन्द्र साहनी
खगड़िया- जयंती पटेल
बेलदौर- गजेंद्र कुमार सिंह निषाद
पीरपैंती- घनश्याम दास
बेलहर- ब्रजकिशोर पंडित
परवत्ता- विनय कुमार बरुण
अस्थावा- लता सिंह
बिहारशरीफ- दिनेश कुमार
नालंदा- कुमार पूनम सिन्हा
कुम्हरार- प्रोफेसर केसी सिन्हा
आरा- डॉक्टर विजय गुप्ता
चेनारी- नेहा नटराज
गोह- सीताराम दुखारी
नवीनगर- अर्चना चंद्रा यादव
इमामगंज- डॉक्टर अजीत कुमार
बोधगया- लक्ष्मण मांझी
वाल्मीकिनगर- दीर्घ नारायण प्रसाद
लौरिया- सुनील कुमार
हरसिद्धि- अवधेश राम

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response