चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए मेहनत करें कार्यकर्ता : बाबूलाल मरांडी
- Posted on October 30, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 202 Views
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस बार बीजेपी हर विधानसभा सीट में जीत का नया रिकार्ड बनायेगी. कार्यकर्ता सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि रिकॉर्ड बनाने के लिए मेहनत करें. उन्होंने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कहा कि हेमंत सोरेन ने जनता से झूठे वादे कर उन्हें ठगा है.
गिरिडीह : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनाव प्रचार के दौरान बवाल न्यूज से बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमले किया. कहा कि हेमंत सोरेन ने नौजवानों से कहा था कि हम शिबू सोरेन के पुत्र हैं. उन्होंने अपने पिता की कसम खाई थी कि युवाओं को 5 लाख नौकरी देंगे नहीं तो संन्यास से लेंगे, लेकिन अपने कार्यकाल में वे नौकरी नहीं दे पाये. उनके कार्यकाल में जितनी भी प्रतियोगिता परीक्षाएं हुई सब विवादों में घिर गया. उन्होंने 5 साल सिर्फ झारखंड के लोगों को ठगा.
हेमंत की कथनी और करनी में अंतर
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2019 के चुनाव से पहले हेमंत ने कहा था कि उनकी सरकार बनेगी, तो गरीबों के खाते में 72,000 रुपये सालाना डालेंगे. महिलाओं को 2000 रुपये चूल्हा खर्च देंगे, लेकिन कुछ नहीं मिला. युवा अपने हक के लिए प्रोटेस्ट करते रहे और सरकार उनपर डंडे चलाती रही. बच्चे दौड़ लगाते रहे और आज भी लगा रहे हैं. उमस भरी गर्मी में बच्चों को दौड़ाया गया, जिससे 19 बच्चे मारे गये.
इस बार जीत का मार्जिन काफी होगा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे कोडरमा लोकसभा सीट से 3 बार (2004,2006 और 2009) में सांसद रहे, जितना उत्साह इस बार कार्यकर्ताओं में दिख रहा है उतना पहले नहीं दिखा. इस बार जीत का मार्जिन काफी होगा. मैंने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि जीत का नया रिकॉर्ड बनाने के लिए मेहनत करें.
Write a Response