झारखंड में नौकरियों की बौछार, महिला स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के लिए एएनएम भर्ती की तैयारी
- Posted on August 2, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 178 Views

Jharkhand: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के कुल 3,181 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें 3,020 पद नियमित जबकि 161 बैकलॉग रिक्तियां के अंतर्गत आते हैं |झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एएनएम प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. 11 अगस्त से 10 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, एप्लिकेशन में संशोधन के लिए 11 से 12 सितंबर तक लिंक सक्रिय रहेगा.
परीक्षा का फार्मेट
परीक्षा OMR आधारित या कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी की जाएगी. यह एक ही चरण में होगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी. योग्यता और अनुभव के आधार पर पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
1. अनारक्षित वर्ग: 40%
2. महिला, अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST): 32%
3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 34%
4. पिछड़ा वर्ग (BC-2): 36.5%
5. आदिम जनजाति: 30%
Write a Response