सांसद ढुल्लू महतो और सीपी चौधरी के समर्थकों में हिंसक झड़प, एसडीपीओ समेत कई घायल, चौधरी का दफ्तर फूंका

आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थकों में जबरदस्त टकराव हुआ. हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ समेत कई लोग घायल हुए हैं.

AABHAR (3)-j0W0s43lc7.jpg

धनबाद : जिले में आज जबरदस्त बवाल हुआ है. कोलियरी के आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व जमाने के लिए दो गुटों में हिंसक झड़प हुआ है. उपद्रवियों का एक गुट गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और दूसरा गुट धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो का बताया जा रहा है. वर्चस्व की लड़ाई में बम के धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाबूडीह इलाका थर्रा उठा. दरअसल पूरा मामला शुरु हुआ है मधुबन और धर्मा बांध थाना क्षेत्र में बीसीसीएल खरखरी कोलियरी के निजी कंपनी हिलटॉप की बाउंड्री निर्माण के निर्माण को लेकर. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का गुट बाउंड्री निर्माण नहीं होने दे रहा था और सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक बाउंड्री का निर्माण शुरू कराने पर अड़े थे.

भाग खड़े हुए पुलिसकर्मी

गुरुवार को विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों के बीच 3 दर्जन से अधिक गोलियां चली. इस दौरान वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. फायरिंग में एक पक्ष के एक युवक को गोली लगी और वह जख्मी हो गया वहीं दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इस घटना के बाद उपद्रव का दौर शुरू हो गया. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर जाने से पुलिस की टीम डरती रही. इसी दौरान उपद्रवियों ने मधुबन थाना क्षेत्र में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल को जला दिया गया है. हिंसा का आलम यह था कि जंगल में मधुबन और धर्माबांध पुलिस के जवान वहां से भाग खड़े हुए. बाद में बाघमारा अनुमंडल के दर्जनों थानों की पुलिस खरखरी फोरलेन पहुंची और जंगल में दाखिल हुई. उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसमें बाघमारा के एसडीपीओ के सिर पर गंभीर चोट लगी है.

वर्चस्व की लड़ाई में खूनी खेल

उपद्रवियों का एक गुट गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और दूसरा गुट धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का बताया जाता है. आउटसोर्सिंग में वर्चस्व की लड़ाई में यह खूनी खेल हुआ है. दरअसल दो दिन पहले चंद्र प्रकाश चौधरी में बीसीसीएल जीएम से मिलकर स्थानीय लोगों को वहां नौकरी दिये बिना काम शुरू नहीं करने का आदेश दिया था. वहीं आज धनबाद सांसद ने काम चालू करने का आदेश दिया. इसके बाद दोनों सांसदों के समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल बाघमारा इलाका गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में आता है, लेकिन इस इलाके में वर्चस्व धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो का है. ढुल्लू महतो बाघमारा से विधायक रहे हैं. अभी उनके भाई बाघमारा से विधायक हैं. दोनों सांसद एनडीए गठबंधन के हैं. चंद्रप्रकाश आजसू से और ढुल्लू बीजेपी से सांसद हैं. कोलियरी में सांसदों के वर्चस्व को लेकर समर्थकों में आज जबरदस्त भिडंत हो गई. फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है..

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response