चतरा में टीएसपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, गौतम जी और नगीना के लिए करते थे काम
- Posted on January 30, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 294 Views

चतरा : प्रतापपुर पुलिस ने तृतीय समिति प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादी संगठन के तीन उग्रवादियों को दबोच लिया है. पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरसोत कला गांव स्थित दुरुकी नदी क्षेत्र से तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. ये सबी सभी पलामू जिले के रहने वाले हैं. उग्रवादियों के नाम विकास कुमार यादव, गुड्डू यादव और तस्लीम अंसारी हैं. इनमें से एक पाटन थाना क्षेत्र के बरसताइसा गांव का रहने वाला है, दूसरा छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव का और तीसरा पाटन थाना क्षेत्र के सिकीमेराल गांव का रहने वाला है.
हथियार के साथ घूम रहे थे
एसपी विकास कुमार पांडेय ने यह जानकारकी दी. उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बरसोत कला गांव स्थित दुरुकी नदी के किनारे कुछ संदिग्ध लोग हथियार के साथ जुटे हैं और किसी बड़ी घटना अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद प्रतापपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान खुद को घिरता देख प्रतिबंधित टीपीसी सदस्य मौके से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
कई थानों में दर्ज है आपराधिक मामले
एसपी ने बताया कि पूछताठ में पता चला है कि गिरफ्तार तीनों उग्रवादी टीएसपीसी कमांडर गौतम जी और नगीना उर्फ डॉक्टर के लिए काम करते थे. इनके पास से 2 पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक सिक्सर, 5 कारतूस और दो सुतली बम बरामद हुए हैं. इनका आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे मामले दर्ज हैं.
Write a Response