रांची: किन्नरों से मारपीट के बाद बार सील, संचालक को नोटिस जारी
- Posted on November 24, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 111 Views
Ranchi: रांची के अरगोड़ा चौक स्थित एक बार में किन्नरों और ग्राहकों के बीच हुए विवाद और मारपीट के बाद उत्पाद विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं. विभागीय टीम ने रविवार को जांच के दौरान कई अनियमितताएँ पाते हुए बार को सील कर दिया. साथ ही बार संचालक वीरेन साहु को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
शनिवार देर रात आयोजित डांस कार्यक्रम के दौरान कुछ ग्राहकों और प्रस्तुति दे रही किन्नरों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई. घटना की जानकारी मिलते ही रविवार शाम उत्पाद विभाग की टीम बार पहुंची और परिसर का गहन निरीक्षण किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिनमें सामने आया कि बार प्रबंधन किन्नरों से डांस करवाने के साथ-साथ उन्हें ग्राहकों को शराब परोसने में भी उपयोग कर रहा था.
जांच टीम में उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार, रजनीश कुमार, प्रकाश मिश्रा, अवर निरीक्षक पंकज कुमार, श्वेता कुमारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों के अनुसार कई गड़बड़ियाँ पाई गई हैं, जिनकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जा रही है. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी. बार मालिक वीरेन साहु को नोटिस भेजकर पूछा गया है कि क्या किन्नरों से डांस कराने की अनुमति ली गई थी और बार में उत्पन्न हुई विधि-व्यवस्था स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है. संचालक को तीन दिनों के भीतर जवाब देना होगा.
मारपीट की घटना के बाद किन्नरों का समूह उत्तेजित हो गया और बार के बाहर सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची अरगोड़ा थाना पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर किन्नरों ने सड़क खाली की और यातायात बहाल हुआ.
Write a Response