नहीं रहे रामदास सोरेन, झारखंड के शिक्षा मंत्री का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन
- Posted on August 15, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 128 Views

New delhi: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. रामदास सोरेन को 2 अगस्त को जमशेदपुर स्थित आवास पर ब्रेन हेमरेज हुआ था. घोड़ाबांधा स्थित पैतृक आवास में बाथरूम में गिरने से रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें तत्काल एयर एंबुलेंस के जरिए जमशेदपुर से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 15 अगस्त को इलाज के क्रम में रामदास सोरेन का निधन हो गया. शुक्रवार दोपहर को उनके हार्ट में भी समस्या होने के कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और देर रात उनका निधन हो गया.
3 बार रहे विधायक
रामदास सोरेन घाटशिला से विधायक थे. इस विधानसभा सीट से वे तीन बार विधायक निर्वाचित हुए थे. पहली बार 2009 में वे JMM की टिकट पर विधायक बने थे. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदीप बलमुचू को हराया था. फिर 2014 के विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी प्रत्याशी से हार गए थे. दोबारा 2019 के चुनाव में जीते. तीसरी बार 2024 के विधानसभा चुनाव में जीते. हेमंत सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री का पद मिला.
रामदास सोरेन के बेटे ने दी जानकारी
रात करीब 10:45 में रामदास सोरेन का निधन हुआ. उनके निधन की जानकारी रामदास सोरेन आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए दी गई, जहां उनके पुत्र ने भावुक पोस्ट के साथ यह दुःखद समाचार साझा किया. उन्होंने लिखा, “अत्यंत ही दुख के साथ यह बता रहा हूँ की मेरे पिताजी रामदास सोरेन जी अब हमारे बीच नही रहे.”
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन के निधन पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा… अंतिम जोहार दादा…”
10 दिन में JMM के दो बड़े नेताओं का निधन
10 दिन में JMM के दो बड़े नेताओं का निधन हुआ है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद 4 अगस्त को निधन हुआ, वहीं शिबू सोरेन का दशकर्म खत्म होने के बाद देर रात रामदास सोरेन का भी निधन हो गया.
खबर अपडेट हो रही है…
Write a Response