रघुवर या चंपई? कौन होगा बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष

Champai-Raghubar-lV1aKjQ6cI.jpg

Ranchi: झारखंड में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे ने अटकलों को और हवा दे दी है. गुरुवार को पूर्व सीएम रघुवर दास ने अमित शाह से मुलाकात कर लंबी बातचीत की. इसके बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज है कि रघुवर दास प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपनी सेटिंग कर चुके हैं. सूत्रों की मानें तो इस बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर लगभग सहमति बन गई है. बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. अब सवाल यह है कि क्या रघुवर दास ही होंगे बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष या कोई और चेहरा सामने आएगा. क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कई नेता लॉबिंग कर रहे हैं.

बीजेपी नेताओं का कहना है की अटकलें लगाने से कोई खास फायदा नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा यह तो केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. बीजेपी के सीनियर लीडर प्रदीप सिन्हा ने कहा कि अमित शाह रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए आए थे और इस दौरान रघुवर दास से उनकी संगठन के मसलों पर भी बात हुई होगी. हमारे यहां एक तय प्रक्रिया है उसी के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष का चयन होगा.

उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के मसले को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि बीजेपी का हाल तो ऐसा है कि सब चिल्ला रहे हैं. हमको बनाओ, हमको बनाओ. चंपाई सोरेन कह रहे हैं मुझे मौका दो, रघुवर दास कह रहे हैं मेरा अनुभव देखो और बीजेपी का आलाकमान कन्फ्यूज्ड है कि पड़ोसी के बच्चे पर भरोसा करें या अपने बच्चों पर. ये डिसाइड नहीं कर पा रहे.

बीजेपी के सामने चुनौती है कि वो प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ऐसा चेहरा चुने जो आदिवासी और पिछड़े, दलित वोटरों को साधने के साथ संगठन को भी एकजुट रखे. चंपाई सोरेन का नाम मजबूत है क्योंकि उनकी आदिवासी पृष्ठभूमि है, लेकिन रघुवर दास का अनुभव भी कम नहीं.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response