रामदास सोरेन होंगे हेमंत कैबिनेट के 12वें मंत्री, कल लेंगे शपथ
- Posted on August 29, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 293 Views
सुबह 11.30 में रामदास सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रामदास कोल्हान में चंपई के बाद झामुमो के दूसरे बड़े लीडर हैं
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के हेमंत कैबिनेट से इस्तीफे के बाद अब घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन कैबिनेट में उनकी जगह लेंगे. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे कैबिनेट का विस्तार होगा. शुक्रवार को ही चंपई सोरेन बीजेपी की सदस्यता लेने वाले हैं. चंपई सोरेन ने बुधवार को मंत्री पद से अपना इस्तीफा राजभवन को भेजा था, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है. वहीं झामुमो ने विधायक रामदास सोरेन का नाम मंत्री पद के लिए राजभवन भेजा है. रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा से झामुमो के विधायक हैं. इसके अलावा वह पूर्वी सिंहभूम से झामुमो के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वे 2009 में भी चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी में वह चंपई सोरेन के बाद कोल्हान के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता हैं. शिबू सोरेन और चंपई सोरेन के साथ वे झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे थे.
Write a Response